टीवी अभिनेता अमित साध का कहना है कि उनकी हमेशा से ही फिल्मों में काम करने की इच्छा थी लेकिन अपनी पहली फिल्म के लिए वे एक अच्छी पटकथा के इंतजार में थे। अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काई पो चे’ से अमित साध बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
‘काई पो चे’ चेतन भगत के तीसरे उपन्यास ‘द थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित है। इस फिल्म में दो और नवोदित कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार यादव भी हैं। अमित ने कहा कि मैंने कई टीवी धारावाहिक किए हैं इसलिए फिल्म में काम करने में खास दिक्कत नहीं आई।
मैं बस एक अच्छी पटकथा का इंतजार कर रहा था और ‘काई पो चे’ उसी तरह की फिल्म है। यह उस तरह की फिल्म है जिससे नवोदित कलाकार अपनी पहली फिल्म के रूप में काम करना पसंद करेगा।
अमित ने नीना गुप्ता प्रोडक्शन की ‘क्यूं होता है प्यार’ और ‘कोहिनूर’ सहित कई धारावाहिकों में काम किया है। वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले संस्करण में भी हिस्सा ले चुके हैं। अमित ने कहा कि मुझे टीवी पर काम करना पसंद है।
यह माध्यम मेरे अभिनय करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। ये दोनों ही माध्यम समान रूप से मजेदार हैं। इस अभिनेता को इस बात की चिंता नहीं है कि वे सितारों से सजी फिल्म में काम कर रहे हैं। यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (भाषा)