ईशा गुप्ता की पहली फिल्म ‘जन्नत 2’ रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं है, लेकिन ईशा के पास अपनी फिल्म के प्रचार के लिए वक्त नहीं है। वे प्रकाश झा की फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और जन्नत 2 के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं।
PR
विशेष फिल्म जिन हीरो या हीरोइनों को ब्रेक देता है उन्हें फिल्म रिलीज होने तक दूसरी फिल्म साइन नहीं करने देता है, लेकिन ईशा के मामले में उन्होंने ऐसा नहीं किया। ‘जन्नत 2’ की शूटिंग खत्म होते ही उन्होंने ईशा को प्रकाश झा की फिल्म ‘चक्रव्यूह’ करने की इजाजत दे दी, ऐसा इसलिए किया क्योंकि महेश भट्ट और प्रकाश झा अच्छे दोस्त हैं।
चक्रव्यूह की शूटिंग की डे्टस और जन्नत 2 के प्रमोशन की डेट्स आपस में टकरा रही है। वैसे ईशा ने झा से 7 दिन ‘जन्नत 2’ के प्रमोशन के लिए मांग लिए हैं और झा ने उन्हें इस बात की इजाजत दे दी है कि वे प्रमोशन में हिस्सा ले सकें, लेकिन भट्ट ब्रदर्स इससे खुश नहीं हैं।
4 मई को रिलीज होने जा रही ‘जन्नत 2’ में ईशा के हीरो हैं इमरान हाशमी और इस फिल्म में ईशा-इमरान के बीच कई किसिंग सीन हैं।