करीना कपूर बनेंगी ‘क्वीन अरुंधति’

नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर और कहानी जैसी नायिका प्रधान फिल्मों के हिट होने से फिल्म निर्माताओं में विश्वास लौटा है कि महिला प्रधान फिल्में भी बॉक्स-ऑफिस पर कामयाब हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए 2009 में रिलीज हुई तेलुगु ब्लॉकबस्टार ‘अरुंधति’ को हिंदी में बनाया जाएगा। इस फिल्म में लीड रोल क्वीन के रूप में करीना कपूर नजर आएंगी।

IFM


करीना इस समय ‘हीरोइन’ नामक फिल्म कर रही हैं जिसकी कहानी एक हीरोइन के इर्दगिर्द घूमती हैं। यह एक महिला प्रधान फिल्म है और अब वे अरुंधति भी करने जा रही हैं। करीना कहती हैं कि वे जल्दी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहती हैं और इस बात से खुश हैं कि फीमेल कैरेक्टर को एक बार फिर महत्व मिलने लगा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें