जॉय-वहीदा की 42 वर्ष पुरानी फिल्म होगी रिलीज

IFM
जॉय मुखर्जी और वहीदा रहमान ने 1971 में ‘लव इन बॉम्बे’ की थी, जो आज तक रिलीज नहीं हो पाई। जॉय के बेटे मोनोजॉय मुखर्जी इस फिल्म को अपने पिता जॉय के जन्मदिन 24 फरवरी को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं।

अपने दिवंगत पिता के नाम पर लिखा एक पुराना बिल मोनोजॉय के हाथों लगा। यह एक लेबोरेटरी का बिल था जिसके जरिये मोनोजॉय को इस फिल्म के बारे में पता चला। मोनोजॉय ने जब रूचि लेना शुरू किया तो उन्हें मालूम पड़ा कि यह फिल्म तैयार है, लेकिन किसी कारणवश रिलीज ही नहीं हो पाई।

जॉय मुखर्जी पर विशेष आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें :

इस फिल्म में वहीदा रहमान ने एक आधुनिक महिला की भूमिका निभाई है। साथ में अशोक कुमार और किशोर कुमार भी महत्वपूर्ण रोल में हैं। मोनोजॉय ने इस फिल्म के साउंड और पिक्चर क्वालिटी में सुधार किया है और अब वे इसको रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म में संगीत शंकर-जयकिशन का है।

वेबदुनिया पर पढ़ें