दीपिका पादुकोण पहुंचीं ब्रा लेस गाउन में

बॉलीवुड अभिनेत्रियां सुर्खियों में रखने के लिए कुछ भी स्टंट्‍स के लिए तैयार रहती हैं। चाहे वह कोई बयान हो या फिर ड्रेस। दीपिका पादुकोण को वैसे भी बॉलीवुड में बोल्ड अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है।

IFM


दीपिका ने फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं जो बेहद बोल्ड रहते हैं। वे फिल्मों एक्सपोज करने से भी नहीं चूकतीं, लेकिन एक अवॉर्ड समारोह में उनका लुक देखकर लोग हैरान रह गए। रविवार रात यशराज स्टूडियो में हुए फिल्म फेयर अवॉर्ड्‍स समारोह हुआ। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे उपस्थित थे।

बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में तो अपना हुस्न दिखाने की होड़ लगी थी। बी टाउन बालाएं रिविलिंग ड्रेस में अपनी खूबसूरती प्रदर्शित कर रही थीं, इस बीच अचानक आई दीपिका ने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया। दीपिका पादुकोण ब्रा लैस ब्लैक गाउन पहनकर अवॉर्ड समारोह में शामिल हुईं।

दीपिका इस गाउन में बहुत बोल्ड नजर आ रही थीं। लोगों ने नजरें चुराकर दीपिका के इस बोल्ड अंदाज का मजा लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें