दीपिका पादुकोण 'रेस 2' के प्रमोशन के लिए पहुंचीं दुबई
दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 2' के प्रमोशन के लिए जोर-शोर से लगी हुई हैं। वे 'रेस 2' के कलाकारों के साथ दुबई में फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। वे इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।
PR
'रेस 2' के प्रमोशन के लिए दुबई में पूरा दिन का एक समारोह रखा गया था जिसमें 'रेस 2' के सितारे शामिल थे, जिनमें दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और अमीषा पटेल जैसे सितारे मौजूद थे।
'रेस 2' के सितारों ने अरेबियन सेंटर में फिल्म के क्रू के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी ली। शाम को सभी सितारों ने मेडान होटन में खाने का मजा दिला। दीपिका ने दुबई के प्रशंसकों और मीडिया के साथ मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने के अपने अनुभवों को बांटा।
दीपिका व्यक्तिगत रुचि लेकर 'रेस 2' के प्रमोशन और मार्केटिंग में लगी हुई हैं। वे फिल्म की पहली स्टार थी जिन्होंने डिजीटल स्पेस पर फिल्म की एसेट्स लांच की थी। फिल्म के ट्रेलर्स को देखकर इस एक्शन-थ्रिल फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। 'रेस 2' 25 जनवरी को रिलीज होगी। यह 2013 की सबसे बड़ी फिल्म होगी।