दु:खी रणबीर कपूर ने किया डांस

IFM
पिछले दिनों रणबीर कपूर की नानी और नीतू सिंह की माँ का निधन हो गया। वे रणबीर और नीतू के साथ ही रहती थी। रणबीर और उनकी नानी का कमरा आमने-सामने है और नानी रणबीर को बेहद चाहती थीं।

नानी के नहीं रहने से रणबीर बेहद दु:खी थे। उन्हें अगले दिन यशराज स्टुडियो में उन्हें ‘रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर’ के गाने की शूटिंग में हिस्सा लेने था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि रणबीर शूटिंग करेंगे, लेकिन रणबीर जानते हैं कि एक दिन शूटिंग नहीं हो तो कितना नुकसान होता है। वे अगली सुबह शूटिंग के लिए हाजिर थे।

शिमित अमीन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक गाना अंतिम समय जोड़ा गया और अहमद खान इस गाने के कोरियोग्राफर हैं। रणबीर इस फिल्म में सरदार रॉकेटसिंह बने हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें