पलकें झपकाना भूल जाते हैं आमिर खान

बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्ट’ यानी आमिर खान हर मामले में परफेक्ट हैं। बात चाहे अभिनय की हो, फिल्म निर्माण की या फिर फिल्में देखने की ही क्यों न हो, आमिर का जवाब नहीं। उन्हें फिल्में देखना इतना पसंद है कि फिल्म देखते समय वे पलकें झपकाना तक भूल जाते हैं और इस कारण उनकी आँखों में दर्द भी हो जाता है।

आमिर ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वे एक आदर्श दर्शक हैं जिसे कोई भी आसानी से फुसला सकता है। उन्होंने लिखा है कि फिल्मों से इतनी गहराई से जुड़े होने के बावजूद वे पिछले कुछ सालों में कम फिल्में ही देख पाए हैं।

आमिर का मानना है कि इतनी सारी फिल्में देखने को है कि शायद एक जन्म भी कम पड़ जाए। इन दिनों अपनी पत्नी किरण के साथ घर से दूर एक शांत जगह पर छुट्टियाँ मना रहे आमिर जमकर फिल्में देख रहे हैं।

(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें