प्रियंका चोपड़ा दार्जिलिंग में ‘बर्फी’ की शूटिंग कर रही हैं और वहां पर अपने साथ अपने म्युजिक टीचर को भी ले गई है। शूटिंग खत्म होते ही वे टीचर के साथ गाने का अभ्यास शुरू कर देती हैं और काफी देर तक उनका अभ्यास चलता है। ऐसा वे अपने म्युजिक एलबम के लिए कर रही हैं जो कुछ दिनों बाद रिलीज होने वाला है।
WD |