मनोज बाजपेयी को अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के प्रस्ताव

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में एक गिरोह के मुखिया की भूमिका निभाना अभिनेता मनोज बाजपेयी के लिए कारगर रहा क्योंकि अब उन्हें विदेशों से विभिन्न भूमिकाओं के प्रस्ताव मिल रहे हैं।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का 65 वें कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रीमियर हुआ और सिडनी फिल्म महोत्सव में भी इसे प्रदर्शित किया गया। प्रतीत होता है कि इस फिल्म के कारण विदेशी फिल्म निर्माताओं का ध्यान मनोज बाजपेयी की ओर गया।

मनोज बाजपेयी ने बताया ‘मुझे कुछ प्रस्ताव तो मिले हैं और मैं उनकी पटकथा पढ़ रहा हूं। एक प्रस्ताव अमेरिका के एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता का है। मैं चाहूंगा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म में काम करूं।’ बदले पर बनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सरदार खान की भूमिका को लेकर मनोज बाजपेयी ने जबरदस्त सराहना बटोरी।

43 वर्षीय इस कलाकार ने कहा ‘मुझे लगता है कि कहीं न कहीं अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की ओर मेरे सफर का श्रेय अनुराग कश्यप को जाता है।’ अनिल कपूर और इरफान खान जैसे कलाकार हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रहे हैं। लीक से हट कर भूमिकाएं निभाने के लिए चर्चित मनोज बाजपेयी को अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में छोटी भूमिकाएं करने में कोई ऐतराज नहीं है।

वह जल्द ही नीरज पांडेय की ‘स्पेशल छब्बीस’ में नजर आएंगे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें