मर्डर 3 की हीरोइनें एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करती

PR


मर्डर 3 तब से चर्चा में है जब से इसके प्रोमो दिखाए जाने शुरू हुए है। इस फिल्म में रणदीप हुडा के अपोजिट दो हीरोइनें हैं। अदिति राव हैदरी ने अपनी इमेज में बदलाव लाते हुए कुछ हॉट शॉट दिए हैं। दूसरी हीरोइन हैं पाक अभिनेत्री सारा लॉरेन।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर लगता है इन दोनों पर भी हो गया है और ये दोनों आपस में बात करना बिलकुल पसंद नहीं करतीं। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म में मात्र एक सीन ऐसा है जिसमें दोनों साथ नजर आएंगी, इसलिए दोनों में ट्यूनिंग नहीं हो पाई है।

पिछले दिनों प्रोमो लांच के अवसर पर भी दोनों के बीच दूरी साफ नजर आईं। कुछ लोगों बताते हैं कि सारा समझ नहीं पा रही हैं कि अदिति ऐसा क्यों कर रही हैं। उन्होंने अदिति से संबंध बढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन अदिति ने बिलकुल भी भाव नहीं दिया। शायद दोनों में अपने-अपने रोल को लेकर असुरक्षा की भावना हो इसीलिए वे ऐसा कर रही हैं।

विशेष भट्ट द्वारा निर्देशित मर्डर 3 पन्द्रह फरवरी को रिलीज होने वाली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें