फिल्म में यदि दो हीरोइनें हैं तो उनके बीच विवादों के किस्से शूटिंग के दौरान से ही आने शुरू हो जाते हैं और फिल्म के चलने तक चलते रहते हैं। इससे एक फायदा निर्माता को जरूर होता है कि फिल्म की मुफ्त में पब्लिसिटी हो जाती है।
PR
कुछ चतुर निर्माता जानबूझकर इस तरह के विवादों के किस्से फैलाने लगते हैं। इसी पुराने फॉर्मूले को इन दिनों ‘मर्डर 3’ के निर्माता अपना रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही हैं कि ‘मर्डर 3’ की अभिनेत्रियां सारा लॉरेन और अदिति राव हैदरी एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं। ताजा खबर ये है कि दोनों अब फिल्म का प्रचार साथ-साथ नहीं करेंगी।
इस विवाद की जड़ ये बताई जा रही है कि सारा को जिस तरीके से फिल्म के प्रोमो के बाद लोकप्रियता मिल रही है उससे अदिति नाराज है। लिहाजा उन्होंने फैसला कर लिया है कि वे लारा के साथ फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं लेंगी।
PR
दूसरी ओर फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है। फिल्म में महज एक या दो सीन में सारा और अदिति साथ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में शूटिंग के दौरान उनमें विवाद होने का सवाल ही नहीं उठता। जहां तक ज्यादा फुटेज का सवाल है तो दोनों हीरोइनों को फिल्म शुरू होने से पहले ही पता था कि किसका रोल कितना लंबा है।
सूत्र के मुताबिक ये फिल्म की पब्लिसिटी का हिस्सा ही है और इसी कारण सारा बनाम अदिति के विवाद की बातें लगातार सुनने में आ रही हैं। संभव है कि इस रणनीति के तहत दोनों हीरोइनें साथ में प्रचार ना करें।