महेश भट्ट पर अक्सर ये आरोप लगते रहते हैं कि उनकी फिल्मों का समाज पर गलत असर पड़ता है, लेकिन महेश का तो ये मानना है कि जिस रफ्तार से जमाना बदल गया है उस रफ्तार से सिनेमा नहीं बदल पाया है।
15 फरवरी को उनकी अगली फिल्म ‘मर्डर 3’ रिलीज होने जा रही है। महेश का कहना है कि यह फिल्म मल्टीपल पार्टनर पर आधारित है। उनके अनुसार अब यह धारणा बदल रही है कि सेक्स केवल एक ही से किया जाए। अब समलैंगिकता को स्वीकार कर लिया गया है और मल्टी पार्टनर की अवधारणा को भी स्वीकृति मिलती जा रही है।
मर्डर 3 में रणदीप हुडा, अदिति राव हैदरी और सारा लॉरेन ने लीड रोल निभाए हैं और फिल्म का ट्रेलर इस समय चर्चा का विषय है।