रिलीज हुई सात फिल्में दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम

2 मार्च को बॉलीवुड की चार और हॉलीवुड की तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। इन सात फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत खराब रही है और कोई भी मूवी दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही है।

इन सभी फिल्मों में लंदन पेरिस न्यूयॉर्क की शुरुआत अन्य फिल्मों से थोड़ी बेहतर है, लेकिन छोटे शहरों में इसका हाल बेहाल है। पान सिंह तोमर का प्रचार ठीक से नहीं किया गया है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। इरफान अभिनीत इस फिल्म से भी दर्शकों ने दूरी बनाकर रखी है।

विल यू मैरी और डायरी ऑफ ए बटरफ्लाय के हाल तो और भी बुरे हैं और इन फिल्मों को शुरुआती शो में गिनती के दर्शक मिले हैं। जहां तक हॉलीवुड फिल्मों का सवाल है तो ‘द आयरन लेडी’, एक्ट्रीम्ली लाउड एंड इनक्रेडिबली क्लोज और द डेविल इनसाइड नामक फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सभी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर खराब है।

वेबदुनिया पर पढ़ें