लता मंगेशकर को संजय लीला भंसाली सरस्वती का अवतार मानते हैं। उनके दिन की शुरुआत लता द्वारा गाए गीतों के साथ होती है। भंसाली ने कई फिल्में बनाई, लेकिन उन्हें अपनी फिल्मों का एक भी गाना ऐसा नहीं लगा जो लता के गाने लायक हो। लेकिन अब उनका सपना सच होने जा रहा है। लता उनकी आगामी फिल्म के लिए एक गाना गाएंगी जिसका संगीत खुद भंसाली देंगे।
PR
24 फरवरी को भंसाली का जन्मदिन था। लता ने भंसाली को बधाई दी। साथ ही भंसाली को अपने जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा ये मिला कि लता उनकी फिल्म के लिए गाने को राजी हो गईं। इन दिनों लता फिल्मों में अपनी आवाज देना कम पसंद करती हैं।