PR |
शूटआउट एड वडाला मुंबई में सत्तर के दशक के गैंग वॉर पर आधारित है। जबरदस्त एक्शन से सजी इस फिल्म का निर्माण संजय गुप्ता और एकता कपूर ने किया है। जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, सोनू सूद, मनोज बाजपेयी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को ’शूट आउट एट लोखंडवाला’ का प्रीक्वल कहा जा रहा है। एक मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म से बॉलीवुड को बेहद आशाएं हैं।