श्रीदेवी की वजह से अभिनेत्री बनी हूँ : करीना कपूर

PR


श्रीदेवी के प्रशंसकों में आम आदमी से लेकर आमिर खान तक शामिल हैं। इसमें करीना कपूर को भी जोड़ लीजिए जो उनकी फिल्मों को देखकर ही बड़ी हुई हैं। ग्लोबल इंडियन फिल्म एंड टीवी ऑनर्स के लिए मंच पर श्रीदेवी को बुलाने का अवसर जब करीना को मिला तो उन्होंने कहा ‘मैं श्रीदेवी की वजह से ही हीरोइन बनी हूँ और अब आपके सामने आ रही हैं मेरी हीरो।‘

करीना ने यह शाम श्रीदेवी को समर्पित करने का फैसला कर लिया था। श्रीदेवी पर फिल्माए गए हिट ‘मोरनी बागा मा’ से लेकर ‘काँटे नहीं कटते’ तक पर करीना ने डांस किया।

इस मौके पर करीना के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर भी मौजूद थे और उन्होंने भी अपने डांस के जरिये सभी का मन जीत लिया। इस कार्यक्रम को कलर्स टीवी पर 6 मार्च को रात 8 बजे देखा जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें