श्रीदेवी की वापसी

श्रीदेवी के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है कि वे जल्दी ही बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं। आर बाल्की (पा और चीनी कम वाले) की पत्नी गौरी ने उन्हें साइन कर लिया है और इस फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है।

PR


श्रीदेवी की आखिरी रिलीज फिल्म ‘मेरी बीवी की शादी’ थी, जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ थी। बोनी कपूर से विवाह रचाने के बाद श्रीदेवी ने अभिनय से दूरी बना ली। उनके बेटियाँ बड़ी हुई तो कई निर्माताओं ने श्रीदेवी को फिर से साइन करने की कोशिश की। इनमें यश चोपड़ा जैसे दिग्गज निर्देशक भी हैं। लेकिन श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने कहा कि श्रीदेवी उनके द्वारा निर्मित फिल्म से ही वापसी करेंगी।

बोनी ने फिल्म तो नहीं लेकिन टीवी सीरियल श्रीदेवी को लेकर बनाया। ‘मि. इंडिया’ के दूसरे भाग में भी श्रीदेवी को लिए जाने की चर्चा कई बार हुई है। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में नंबर वन हीरोइन बनकर लंबे समय तक राज किया। उन्होंने कई भाषाओं में फिल्में की। हिंदी में सदमा, चालबाज, हिम्मतवाला, मि. इंडिया, जुदाई, खुदा गवाह, तोहफा जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें