सलमान-सोनाक्षी के रिश्ते में दरार!

दबंग जोड़ी सलमान-सोनाक्षी के रिश्ते में दरार आने की चर्चाएं हैं। सोहेल खान की सेलिब्रिटी लीग से सोनाक्षी सिन्हा जुड़ी हुई थीं। उनकी जगह अब कंगना राणावत ने ले ली है और तभी से इन बातों को बल मिला है।

PR


हालांकि सलमान और सोनाक्षी में से किसी ने इस बात को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन दोनों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि दोनों के रिश्ते में अब पहले जैसी गर्माहट नहीं रह गई है।

हाल ही में सोनाक्षी ने कहा था कि वे किसी भी कैम्प से जुड़ी हुई नहीं है और शाहरुख खान के साथ फिल्म करने के लिए भी तैयार हैं। संभव है कि इसी बात से सल्लू नाराज हो गए हो।

गौरतलब है कि सोनाक्षी को बॉलीवुड में लाने वाले सलमान ही हैं और सोनाक्षी ने हमेशा इस बात का श्रेय सलमान को दिया भी है।

दूसरी ओर सलमान कैम्प वालों का कहना है कि ये सारी बातें फिजूल हैं और दोनों में किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें