सीसीएल की लांचिंग के लिए जमीं पर उतरे सितारे (देखिए फोटो)

PR


क्रिकेट सिनेमा और सेलिब्रिटी से जुड़े सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तीसरे संस्करण की हसीन रात की शानदार शुरुआत हुई। इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे मंच पर मौजूद थे। लीग में शामिल मुंबई हीरोज टीम के खिलाड़ी सलमान खान, सुनील शेट्‍टी, रितेश देशमुख भी मंच पर उपस्थित थे।

PR


समारोह की शुरुआत श्रीलंका के मशहूर क्रिकेटर सनथ जयसूर्या और चित्रांगदा के साथ हुई। उसके बाद रितेश ने होस्टिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि चित्रांगदा को लेकर रितेश थोड़े कंफ्यूज्ड नजर आए लेकिन उस कंफ्यूज़न को भी रितेश ने इस अंदाज में दर्शाया जिसे दर्शको ने काफी इंजॉय किया।

अगले पन्ने पर सलमान और कैटरीना की मस्ती


PR


रितेश ने होस्टिंग की ज़िम्मेदारी अकेले उठाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और सीसीएल की सभी टीम और उनके कैप्टंस से दर्शकों को रूबरू करवाया। कैटरीना कैफ ने मंच पर अपने जलवे बिखेरे।

PR


इनमें आठों टीम के कैप्टन वेंकटेश, मोहन लाल, विशाल, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, मनोज तिवारी, जीत तथा सुदीप शामिल थे। सलमान भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी मंच पर गानों पर परफार्म किया।

अगले पन्ने पर बिपाशा, साइमंड्‍स की बाहों मे


PR


गौरतलब है कि पिछली बार ी तुलना में इस साल सीसीएल में दो और नई टीम शामिल हुई है जिनमें वीर मराठी और भोजपुरी दबंग शामिल हैं। एंड्र्यू साइमंड्‍स ने सेक्सी बेब बिपाशा के साथ उनके ‘लकी बॉय’ बन जमकर ठुमके लगाए बल्कि बिपाशा के साथ उपस्थित दर्शकों की वाह-वाही भी लूटी। सिर्फ यही नहीं, बिपाशा ने तो एंड्र्यू की इस अदा पर फिदा होते हुए उन्हें बॉलीवुड में आने का न्योता भी दे दिया।

PR


बॉलीवुड की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सीसीएल की ट्रॉफी का अनावरण किया

अगले पन्ने पर भारती की हॉट अदा


PR


अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाली भारती सिंह अब अवॉर्ड समारोह में दर्शकों की पसंद बन गईं हैं। यहां उन्होंने अपने लुक से सभी का मनोरंजन किया।

PR


सितारों से जुड़ी सीसीएल की इस खूबसूरत रात को और हसीन बनाने के लिए इसमें शामिल हुई थीं मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने पति और मशहूर फिल्मकार बोनी कपूर और अपनी दोनों बेटियों के साथ। इसके अलावा सोहेल खान, कैटरीना कैफ, रितेश की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा, श्रुति हसन, राणा और चरण तेज ने इस रात को और जादुई बना दिया था।

अगले पन्ने पर सीसीएल में भोजपुरी स्टार्स


PR


कंगना राणावत मुम्बई हीरोज़ की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। कंगना राणावत के साथ चित्रांगदा सिंह और सोनाक्षी सिन्हा भी मुम्बई हीरोज़ की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। इस बार सीसीएल में भोजपुरी स्टार्स भी बल्ला थामे मैदान पर नजर आएंगे। रवि किशन, मनोज तिवारी, श्वेता तिवारी जैसे सितारों ने मंच पर अपना जलवा दिखाया।

PR


आयुष्मान और रितेश ने कंगना राणावत को मंच पर बुलाया और खूब धमाल किया। सीसीएल प्रेमियों के लिए सीसीएल का पहला मैच 9 फरवरी को कोची में खेल जाएगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार प्लस पर शाम 6 बजे होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें