हुमा कुरैशी ने अनुराग कश्यप को दिया धन्यवाद

बॉलीवुड फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘लव शव ते चिकन खुराणा’ और ‘एक थी डायन’ में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी, हुमा कुरैशी ने सफलता का श्रेय, अनुराग कश्यप को दिया है।

PR


अनुराग कश्यप ने नवागत अभिनेत्री हुमा कुरैशी को अपनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में लेकर बॉलीवुड में उनके करियर को एक जोरदार शुरूआत दी। इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए हुमा को दर्शकों से काफी सराहना प्राप्त हुई। वासेपुर के साथ अनुराग ने हुमा को अपने ही प्रोडक्शन की फिल्म लव शव ते चिकन खुराणा में भी प्रमुख किरदार देकर उनका कद बढ़ा दिया।

हुमा ने कहा कि वे अपनी सफलता का श्रेय अनुराग कश्यप और दिल्ली के थिएटर डायरेक्टर एनके शर्मा को देना चाहेंगी। इन दोनों ने उनकी हमेशा एक दोस्त और गाइड की तरह मदद की है।

हुमा अनुराग का धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि अगर उन्होंने मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर में नहीं लिया होता तो मुझे अन्य फिल्में नहीं मिल पाती। खबरों में है कि कश्यप के सुझाव पर ही हुमा को निखिल अडवानी की आने वाली फिल्म ‘डी डे’ में लिया गया है।

कुछ दिनों पहले अनुराग और हुमा से जुड़ी खबरों के बारे में हुमा ने कहा कि मैं ऎसी खबरों से थक चुकी हूं। मुझे इन सब अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

वेबदुनिया पर पढ़ें