कान में भारतीय फिल्मों के प्रमोशन का तांता लगा हुआ है। अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘द ग्रेट गेट्सबॉय’ कान में फिल्मों की ओपनिंग करेगी तो सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कोचादैयां’ का ट्रेलर भी फेस्टीवल में दिखाया जाएगा। अब खबर है कि सुसी गणेश की आने वाली फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ का प्रीमियर भी इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में किया जाएगा। इस फिल्म में अभिनेता नील नितिन मुकेश, अमीषा पटेल तथा पूजा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 मई को कान फिल्म फेस्टीवल में दिखाई जाएगी।
PR
यह फिल्म निर्देशक सुसी गणेश द्वारा निर्देशित की हुई तमिल फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म का संगीत दिया है मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी शादीशुदा औरत की है जो शादी के बाद भी कई पुरूषो के साथ सबंध रखती है तथा अपने इन संबधो को अपने पति से छुपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
इस फिल्म में नील एक ऐसे युवा के रोल में है जो इस औरत को ब्लैकमेल करता है। इस फिल्म को सुसी प्रोड्क्शंस ने ही प्रोड्यूस किया है तथा यह फिल्म भारत में 21 जून को रिलीज की जाएगी।