अटलजी ने यह फिल्म देखी थी 25 बार

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फिल्म देखने का शौक था। जब भी मौका मिलता वे फिल्म देखने का मौका नहीं छोड़ते। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सीता और गीता' उन्हें बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म में धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 
 
सीता और गीता को हेमा मालिनी के शानदार अभिनय के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई थी। अटलजी को 'सीता और गीता' इतनी पसंद आई कि उन्होंने यह फिल्म एक-दो नहीं बल्कि पूरे 25 बार देखी। 
 
 
 
वे हेमा मालिनी को बतौर हीरोइन भी पसंद करते थे। विनोद खन्ना ने अटलजी से हेमा मालिनी को मिलवाया था। अटलजी के व्यक्तित्व और सादगी से हेमा इतनी प्रभावित हुईं कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और बाद में सांसद चुनी गईं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी