...वरना रितिक रोशन होते 'बजरंगी भाईजान'

बजरंगी भाईजान की कहानी वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है। कहानी लिखने के बाद वे सबसे पहले राकेश रोशन से मिले। वे चाहते थे कि यह फिल्म रितिक रोशन को लेकर राकेश निर्देशित करें। राकेश को कहानी पसंद आई और वे रितिक को लेकर 'बजरंगी भाईजान' बनाने के लिए तैयार हो गए, लेकिन प्रसाद ने एक शर्त रखी दी। 
क्या थी शर्त... अगले पेज पर


प्रसाद ने कहा कि वे सह निर्माता बनेंगे। यह शर्त राकेश रोशन ने नामंजूर कर दी। बाद में सलमान खान के पास प्रसाद गए। सह-निर्माता वाली बात सलमान को भी पसंद नहीं आई। उन्होंने भी इंकार कर दिया। आखिरकार सलमान के साथ मामला जम गया और प्रसाद ने अपनी कहानी सलमान को दे दी। 
बजरंगी भाईजान की आज चारों ओर धूम है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। यदि राकेश शर्त मान लेते तो आज रितिक 'बजरंगी भाईजान' बन धूम मचाते। 

वेबदुनिया पर पढ़ें