डिम्पल कपाड़िया और सनी देओल की नजदीकियों के बारे में सभी जानते हैं। फिल्म 'मंजिल मंजिल' की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और उसके बाद बात दोस्ती से आगे होते हुए रोमांस तक जा पहुंची थी। डिम्पल और सनी ने कभी भी नहीं स्वीकारा कि दोनों के बीच कुछ है क्योंकि दोनों ही शादीशुदा थे, लेकिन दोनों को जानने वाले सारी बातें जानते हैं।
डिम्पल और सनी ने मंजिल मंजिल, अर्जुन, आग का गोला, गुनाह जैसी फिल्में की जिनमें से ज्यादातर नहीं चली। रियल लाइफ रोमांस को वे रील में ठीक तरह से शायद पेश नहीं कर पाए।
जहां डिम्पल और सनी रील लाइफ और रीयल लाइफ में रोमांस कर रहे थे वहीं डिम्पल, सनी के डैड धर्मेन्द्र के साथ भी फिल्में कर रही थीं। दोनों बंटवारा, मस्तकलंदर जैसी कुछ फिल्में की। जहां एक फिल्म में वे सनी के साथ रोमांस कर रही थीं तो दूसरी ओर धर्मेन्द्र के साथ दूसरी फिल्म में रोमांस कर रही थी।