हंटर की कहानी

बैनर : शेमारू एंटरटेनमेंट, फालकन फिल्म्स, टेलरमेड फिल्म्स, फैंटम फिल्म्स
निर्माता : कृति नखवा, रोहित चुगानी, केतन मारू, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, अनुराग कश्यप
निर्देशक : हर्षवर्धन कुलकर्णी
संगीत : खामोश शाह
कलाकार : गुलशन दैवैह, राधिका आप्टे, साई तम्हाणकर, सागर देशमुख 
रिलीज डेट : 20 मार्च 2015
हंटर एक एडल्ट कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह बोल्ड सीन और द्विअर्थी संवादों से भरी पड़ी है। यह एक ऐसे इंसान मंदार की कहानी है जिसके दिमाग में हमेशा सेक्स का कीड़ा कुलबुलाता रहता है।

13-14 साल की उम्र में ही मंदार ब्लू फिल्म देखते हुए पकड़े जाने पर वह कहता है कि पोस्टर के चक्कर में गलती हो गई।

उसे लगा कि यह फिल्म छोटा चेतन है। 

बड़ा होने पर भी मंदार सुधरता नहीं है। 

अब तक की जिंदगी में वह स्कर्ट्स के पीछे भागता आया है, लेकिन उसे प्यार हो जाता है।
क्या यह प्यार मंदार को बदल देगा? जानने के लिए देखना होगी 'हंटर'।

वेबदुनिया पर पढ़ें