बार-बार देखो की कहानी

बैनर : एक्सेल एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शन्स, इरोस इंटरनेशनल 
निर्माता : फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, करण जौहर, सुनील ए. लुल्ला 
निर्देशक : नित्या मेहरा 
संगीत : अमाल मलिक, आर्को, बादशाह, बिलाल सईद, जसलीन रॉयल, प्रेम हरदीप 
कलाकार : कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारिका, राम कपूर, रजित कपूर
रिलीज डेट : 9 सितम्बर 2016 
ये कहानी है जय (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और दीया (कैटरीना कैफ) की। 
 

क्या हो जब जय और दीया अपनी रिलेशनशिप का भविष्य देख लें? 
 
 

यही होता है दोनों के साथ। इस लव स्टोरी में फ्लैश बैक्स भी हैं तो फ्लैश फॉर्वर्ड्‍स भी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें