पी से पीएम तक : वेश्या के मुख्यमंत्री बनने की कहानी

बैनर : पेन इंडिया लिमिटेड
निर्माता : धवल जयंतीलाल गढ़ा, रेशमा कडकिया, अक्षय जयंतीलाल गढ़ा
निर्देशक : कुंदन शाह
संगीत : जतिन
कलाकार : मीनाक्षी दीक्षित, भारत जाधव, इंद्रजीत सोनी, यशपाल शर्मा, अखिलेन्द्र मिश्रा 
रिलीज डेट : 29 मई 2015 
पी से पीएम तक एक व्यंग्यात्मक फिल्म है जो मौजूदा हालात में राजनीति की व्यथा को दिखाती है। इसे कुंदन शाह ने बनाया है जो 'जाने भी दो यारों' जैसी बेहतरीन फिल्म दे चुके हैं। 
कहानी है एक वेश्या की जो मात्र दो सौ रुपये में अपने जिस्म का सौदा करती है। वह एक ऐसे गांव पहुंच जाती है जहां उपचुनाव की सरगर्मी है। इस उप-चुनाव के भंवर में वह ऐसा फंसती है कि मुख्यमंत्री के पद तक पहुंच जाती है। वो भी मात्र चार दिन में। एक लाश को लेकर 17 मिनट का क्लाइमैक्स रचा गया है जो फिल्म का प्रमुख आकर्षण है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें