निर्देशक : संदेश नायक
संगीत : आशीष पंडित, ऋषि सिंह, सिद्धार्थ अमित भावसार, बैंड ऑफ बैंडगई
कलाकार : अनुज सचदेवा, निधि सुबैया, मणित जौरा, विक्रम कोचर
प्यार में सम्मान बहुत जरूरी होता है, फिल्म इस पर फिर जोर डालती है। साथ ही फिल्म के माध्यम से एक दूसरे को स्पेस देने के विचार को समझाया गया है। फिल्म की कहानी एक लडके जेडी के बारे में है जो जीवन साथी चुन रहा है। परंतु यह फैसला बहुत मुश्किल है क्योंकि वह अपनी मां की ज्योतिषिय भविष्यवाणियों और खुद की इच्छाओं के बीच फंसा हुआ है। कैसे जेडी इन सब मुश्किलों से बाहर निकलता है और क्या वह आखिर में अपने लिए सही साथी खोज पाता है, यह फिल्म में उजागर होता है।