एअरलिफ्ट की कहानी

बैनर : टी-सीरिज सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री लि., केप ऑफ गुड फिल्म्स, क्राउचिंग टाइगर मोशन पिक्चर्स, एमे एंटरटेनमेंट प्रा.लि.
निर्माता : अरूणा भाटिया, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी, विक्रम मल्होत्रा, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निखिल आडवाणी
निर्देशक : राजा कृष्ण मेनन
संगीत : अमाल मलिक, अंकित तिवारी
कलाकार : अक्षय कुमार, निम्रत कौर, पूरब कोहली
रिलीज डेट : 22 जनवरी 2016 
एअरलिफ्ट 1990 में खाड़ी युद्ध के दौरान सच्ची घटना पर आधारित है जब सद्दाम हुसैन ने कुवैत पर हमला कर दिया था। 

रंजीत कत्याल (अक्षय कुमार) कुवैत में रहने वाला नामी बिज़नेसमैन है। 

रंजीत अपने आपको भारतीय के बजाय कुवैती ही मानता है। 
 

युद्ध के दौरान वह अपने तथा परिवार के लिए खतरा महसूस करता है। वहां बसे एक लाख 70 हजार भारतीयों की जान पर बन आती है। 

रंजीत सभी कुवैत में बसे सभी भारतीयों की मदद करते हुए उन्हें भारत सुरक्षित वापस लाता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें