बैनर : राइजि़ंग सन फिल्म्स प्रोडक्शन
निर्माता : रॉनी लाहिरी, शील कुमार
कलाकार : वरुण धवन, बनिता संधू
रिलीज डेट : 13 अप्रैल 2018
डैन यानी वरुण धवन 21 वर्ष का बिंदास लड़का है। वह होटल मैनेजमेंट का स्टूडेंट है और एक होटल में इंटर्नशिप कर रहा है जहां उसके कई दोस्त और होटल इंटर्नस भी उसके साथ है। फिल्म की कहानी डैन और उनके दोस्तों की मस्ती भरी ज़िंदगी को दर्शाती है। सभी एक-दूसरे की लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ाव में साथ निभाते हैं। इन्हीं इंटर्नस में शामिल हैं शैली (बनिता संधू)।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब डैन और शैली की ज़िंदगी में बदलाव आने लगते हैं। दोनों का साथ होना, काम करना, एक-दूसरे के लिए फिलिंग्स, इमोशनल कनेक्शन बाकी सभी से काफी अलग होते हैं, जिसे उनके दोस्त भी नहीं समझ पाते। उनका प्यार और भाव उनकी ज़िंदगी में भी बदलाव करता है और कहानी अलग ही मोड़ लेती है।