तीन की कहानी

बैनर : एंडेमॉल इंडिया, रिलायंस एंटरटनमेंट, सिनेमा पिक्चर्स, क्रॉस पिक्चर्स, ब्लू वॉटर मोशन पिक्चर्स 
निर्माता : सुजॉय घोष
निर्देशक : रिभु दासगुप्ता
संगीत : चिंतन सरेजो 
कलाकार : अमिताभ बच्चन, विद्या बालन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
रिलीज डेट : 10 जून 2016 
जॉन बिस्वास (अमिताभ बच्चन) ने अपनी पोती, एंजेला को आठ वर्ष पहले खोया था। एंजेला का अपहरण हुआ और दुर्घटना हो गई। अपहरणकर्ता अब तक नहीं पकड़ाया। जॉन और नेंसी अभी तक इस सदमे से उबरे नहीं है।

आठ साल में जमाना कहां से कहां पहुंच गया, लेकिन जॉन को अब तक न्याय नहीं मिला है। उसने हिम्मत नहीं हारी है। रोजाना पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाता है जहां रोज उसकी उपेक्षा की जाती है। मार्टिन दास (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) नामक पूर्व पुलिस अधिकारी ने इस केस में खासी दिलचस्पी ली थी।। एंजेला की मौत का मार्टिन पर भी गहरा असर हुआ है। मार्टिन अब प्रीस्ट बन चुका है।

आठ वर्ष बाद एक दिन फिर एक अपहरण होता है। सारी घटनाएं उसी तरह घटती हैं जैसी कि एंजेला के साथ हुई थीं। फादर मार्टिन को सरिता सरकार (विद्या बालन) नामक पुलिस ऑफिसर इस घटना की तहकीकात के लिए बुलाती है। मार्टिन और सरिता अपने स्तर पर इस नई गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगे रहते हैं तो दूसरी ओर जॉन अपने स्तर पर मामले की पड़ताल करता है। 

एंजेला के अपहरणकर्ता के बारे में जॉन ने कुछ जानकारी जुटाई थीं उसे वह इस अपहरण से जोड़ कर एंजेला के अपहरणकर्ता के नजदीक जाने की कोशिश करता है। 
 
तीन में दो अपहरण की घटनाओं की दो समानांतर जांच चलती है, इसे एक रोमांचक अंदाज में दर्शकों के सम्मुख पेश किया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें