मिर्जा साहिबां की लोककथा से प्रेरित 'मिर्जि़या' रोमांस और एक्शन से सराबोर एक महाकाव्य की तरह समकालीन समय में गढ़ी गई है। फिल्म राजस्थान की शानदार लोकेशन से शुरू होती है जिसमें जबरदस्त ड्रामा और एक्शन पैक्ड सीक्वेंसेस हैं और यहां से कहानी लद्दाख शिफ्ट हो जाती है।