बजट के दौरान हर भारतीय की तरह वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा ने एक खुला पत्र लिखकर मुखर्जी से महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले लोगों की आय पर 95 प्रतिशत तक कर लगाने को कहा है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि सरकार को कलाकारों की आय करमुक्त कर देनी चाहिए।
प्रख्यात नृत्यांगना शर्मिष्ठा ने लिखा है कि घर पर जब भी मैं बजट के बारे में कुछ बेशकीमती राय देना चाहती हूँ तो आपकी घूरती आँखों को देखकर मेरी जुबान बंद हो जाती है। मुझे आशा है कि आप मेरे सुझावों पर गंभीरता से विचार करेंगे।
शर्मिष्ठा दिल्ली और एनसीआर में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों से खासी विचलित और क्रोधित लगती हैं और इसीलिए उन्होंने वित्त मंत्री पिता को बजट पूर्व सलाह दी है कि लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों पर सरकार 90 से 95 प्रतिशत की दर से आयकर लगाए। उन्होंने कलाकारों की आय को आयकर से पूरी तरह मुक्त करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने लिखा है कि दिल्ली और एनसीआर की सड़कों पर घूमने वाले आदिमानवों को देखते हुए लगता है कि महिलाओं को गाड़ी लेकर घर से निकलने का अधिकार ही नहीं है।
इसी तरह किसी भी शहर में सड़क पर दिलफेंक इरादे से घूमने वाले लोगों के खिलाफ सजा के तौर पर इस तरह के कर की व्यवस्था होनी चाहिए। (भाषा)