अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच बजट को लागू करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन वित्तमंत्री ने काबिले तारीफ काम किया है जिसमें घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने का दृष्टिकोण है और विदेशी निवेशकों का भी पूरा ध्यान इसमें रखा गया है।
यूएसआईबीसी के अनुसार बजट में राजकोषीय स्थिरता एजेंडा का पालन किया गया है, जो नरेन्द्र मोदी के कारोबार सुगमता, लालफीताशाही को कम करने, 'स्किल इंडिया' में निवेश और नोटबंदी के 'नकारात्मक प्रभाव' को कम करने के प्रयासों से प्रेरित है।