मालवा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों के लिए डीजे पार्टी और टेलेंट हंट प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में फिल्म स्टार जैद शेख ने कॉलेज की प्रतिभाओं को परखा और कई उपयोगी सुझाव दिए।
बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को इस फील्ड की बारीकियों से रूबरू कराया। कॉलेज के डीन प्रो. नागराजा उडुप्पा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मनोरंजन की दुनिया की विभिन्न विधाओं से अवगत कराना है, उन्हें उचित मंच प्रदान करना और विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास में सहयोग प्रदान करना है।
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज स्टूडेंट डेवेलपमेंट सेल की मीडिया कंपनी 'एंटरटनमेंट वायरस' द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर डॉ.एचआर कामद ने की। संचालन एंकर सिन्ड्रेला ने किया।