15 अप्रैल से शुरू होगी KIA EV6 की बुकिंग, 18 मिनट में बैटरी 80 प्रतिशत तक होगी चार्ज

बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (19:38 IST)
2023 Kia EV6 Booking : यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ (Kia) इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ईवी 6 की 15 अप्रैल से बुकिंग शुरू करने की आज घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 65.95 लाख रुपए है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 708 किलोमीटर तक चल सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को महज 18 मिनट में 10-80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं।
 
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके दो मॉडल जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी लॉंच करने की घोषणा की जा चुकी है।
 
उसने कहा कि किआ के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म पर निर्मित, इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) के साथ, ईवी 6 डिजाइन, इंजीनियरिंग, तकनीकों और इलेक्ट्रिक प्रदर्शन का एक अद्भुत कॉम्बिनेशन है। 
 
किआ ईवी 6 देश में किआ की सस्‍टेनेबल मोबिलिटी यात्रा की शुरुआत का प्रतीक बन गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी