JSW MG Motor एक्सेसिबल लग्जरी' खंड में उतरेगी, 4 कार करेगी लॉन्च

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (20:48 IST)
JSW MG Motor : जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज एमजी सलेक्ट के लॉन्च की घोषणा की, जो भारत में बढ़ते 'सुलभ लग्जरी' सेगमेंट को लक्षित करने वाला एक नया चैनल ब्रांड है। एमजी सलेक्ट में कंपनी अगले 2 वर्षों में चार कारों का एक नया लक्जरी कार पोर्टफोलियो का निर्माण करेगी। इसकी विशेषता यह है कि उपभोक्ता प्रीमियम उत्पादों और बेहतरीन अनुभवों के साथ विशिष्टता चाहते हैं। एमसी सलेक्ट के साथ, कंपनी इस सेगमेंट के खरीदारों को बेजोड़ ग्राहक अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि यह कदम प्रीमियम ऑटोमोटिव बाजार में अवसरों के प्रति कंपनी की रणनीतिक प्रतिक्रिया को दर्शाता है, विशेष रूप से अधिक समावेशी, टिकाऊ और व्यक्तिगत रूप से तैयार किए गए लग्जरी उत्पादों की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
ALSO READ: MG Windsor Electric : 1 साल तक फ्री चार्जिंग, 331 Km रेंज, सस्ती कार से मार्केट में आ जाएगी सुनामी
एक क्यूरेटेड अनुभव पर यह ध्यान केंद्रित करने का उद्देश्य प्रतिस्पर्धी बाजार में एमजी सलेक्ट को अलग पहचान दिलाना है। एमजी सेलेक्ट पहले चरण में भारत भर के 12 प्रमुख शहरों में विशेष, नए जमाने के लग्जरी, अनुभव केंद्र स्थापित करेगा।
 
ब्रांड मुख्य रूप से एनईवी, प्लग-इन, हाइब्रिड, ईवी और बहुत कुछ सहित वाहनों की एक सीरीज पेश करेगा। ये कारें नवाचार और स्थिरता के स्तंभों के प्रति एमजी सेलेक्ट की प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देंगी। एमजी सिलेक्ट कई तरह के हाई-एंड वाहन पेश करेगा और अगले दो सालों में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इसमें चार प्रीमियम उत्पाद शामिल करेगा, जिसका पहला उत्पाद 2025 की पहली तिमाही में पेश किए जाने की योजना है। इनपुट भाषा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी