महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्लोबल सप्लाई चुनौतियों के बाद भी जनवरी 2022 तक 14000 XUV700 की बिलिंग करके अपने उद्देश्य को पूरा कर लिया है। कंपनी का कहना है कि XUV700 की 7 अक्टूबर 2021 को बुकिंग शुरू होने के बाद से उसे इसकी 1,00,000 बुकिंग मिल चुकी है।
भारत में किसी एसयूवी के लिए 1 लाख बुकिंग मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। महिन्द्रा के मुताबिक एक्सयूवी 700 की जबरदस्त डिमांड के चलते ज्यादातर वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 6-10 महीने का है, जबकि AX7 सीरीज का वेटिंग पीरियड 12 महीने से ज्यादा है।
XUV700 में एंबियंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सोनी 3D साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कैबिन एयर फिल्टर, क्रूज़ कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। एसयूवी में पहली बार सोनी का इन कार एम्बेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।
इसमें से 2.2 लीटर का पेट्रोल इंजन जो 200bhp की पावर देता है। 2.2 लीटर mHawk इंजन 185bhp की पावर जनरेट करता है। इंजन में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है। जिसमें 3 ड्राइविंग मोड Zip, Zap और Zoom ऑप्शन शामिल है।