Maruti भारतीय बाजार में एक नई कार लाने की तैयारी कर रही है। मारुति सस्ती हैचबैक से लेकर महंगी SUV जैसे मॉडल्स लॉन्च करती है। अब इसमें नई सस्ती कार और जुड़ने जा रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक मारुति भारतीय बाजार में एकदम नई कॉम्पैक्ट MPV लाने की तैयारी कर रही है। ये ग्लोबल मार्केट में मौजूद सुजुकी स्पेसिया (Suzuki Spacia) बेस्ड मॉडल होगा। ये एक 7-सीटर कॉम्पैक्ट कार होगी, जो अर्टिगा से छोटी होगी। इसका डिजाइन मारुति वैगनआर के बड़े मॉडल के समान होगा।
अर्टिंगा बेस्ट 7 सीटर : इसका कोडनेम कंपनी ने Y17 रखा है, जो 2025 में आएगी। मीडिया खबरों के मुताबिक इसे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी, अर्टिगा से नीचे रखा जाएगा। अभी अर्टिगा देश की बेस्ट 7-सीटर कार भी है। मारुति अर्टिगा को रेगुलर एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है।