MG Motor जल्द ही एक नई कार बाजार में लॉन्च करने जा रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी 2024 की दूसरी छ:माही से हर 3 से 6 महीने के अंदर एक नया व्हीकल लॉन्च करेगी। एमजी मोटर्स अब अपनी एंट्री लेवल ईवी कार Comet के बाद इस सेगमेंट में अपनी नई कार लेकर आ रही है। खबरों के अनुसार कंपनी की इस नई कार का नाम MG Cloud EV रखा गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो यह पांच सीटर कार है, इसमें ऑटो एसी का फीचर मिलेगा। कार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।