इससे पहले कंपनी ने eZS को पेश किया था। यह कार भारतीय बाजार में Tata Tiago EV को सीधी टक्कर देगी। इसे 8.69 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था। 15 मई से कंपनी इसकी बुकिंग चालू करने वाली है। कार की टेस्ट ड्राइव भी 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। बुकिंग के साथ ही मई महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। इस कार में सबसे खास बात ये है कि ये मौजूदा से भी कम की कीमत में आई है।
इसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा पर भी इस छोटी ईवी में विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर भी है। Edited By : Sudhir Sharma