Renault Nissan India Reaches A New Milestone : फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) और जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान (Nissan) के संयुक्त उपक्रम रेनॉ निसान (Renault Nissan) ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ने चेन्नई स्थित अपने अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में 13 वर्षों में 25 लाख वाहनों का निर्माण पूर्ण करने की घोषणा की है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि पिछले 13 वर्षों में इस संयुक्त प्लांट ने मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हर साल औसतन 1.93 लाख (192,000) रेनॉ एवं निसान कारों का निर्माण किया, यानी हर 3 मिनट में औसतन एक कार का निर्माण किया गया। इस प्लांट में परिचालन शुरू होने के बाद से, कुल-मिलाकर, रेनॉ और निसान के 20 मॉडलों का निर्माण किया गया है।
रेनॉ निसान ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ने चेन्नई के कामराजार पोर्ट लिमिटेड (पूर्व नाम एन्नोर पोर्ट लिमिटेड) से 108 से ज्यादा देशों को 11.5 लाख से अधिक कारों का निर्यात किया है, जिनमें मध्य पूर्व के देशों, यूरोप, लैटिन अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, सार्क देशों और उप-सहारा अफ्रीका शामिल हैं। Edited By : Sudhir Sharma