क्या हैं बदलाव : बोलेरो नियो प्लस का डिजाइन काफी कुछ बोलेरो नियो की तरह ही है, लेकिन इसके फ्रंट बंपर में फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल बार जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इस कार में नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। बोलेरो नियो प्लस, बोलेरो नियो की तुलना में 405 mm ज्यादा लंबी है। बोलेरो नियो प्लस की लंबाई 4,400 mm है, वहीं इसके व्हील बेस में कोई बदलाव नहीं किया है।
कैसा है इंजन : Mahindra की इस नई कार में स्कॉर्पियो रेंज का इंजन लगाया गया है। बोलेरो नियो प्लस में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है। इससे 120 hp की पावर मिलती है और 280 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स भी लगा है। बोलेरो नियो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन लगा है, जिससे 100 hp की पावर मिलती है।
इटैलियन इंटीरियर : प्रीमियम इटैलियन इंटीरियर, ब्लूटूथ, यूएसबी और औक्स कनेक्टिविटी के साथ 22.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा प्रीमियम फैब्रिक लगा है।