इसमें डुअल वीवीटी के सीरीज 1.0 एल इंजन है। इसमें 60 लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है। इस आधार पर यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में शामिल हो गई है। नेक्स्ट जेनरेशन डुअल VVT K-Series 1.0L पेट्रोल इंजन के साथ ही फैस्ट्री फिटेज CNG किट से लैस है।