Skoda की कारें 3.28 लाख रुपए तक हुईं सस्ती, जानिए किस मॉडल के कितने गिरे दाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 10 सितम्बर 2025 (18:28 IST)
GST की दरों में कटौती के बाद स्कोडा ऑटो इंडिया ने भी अपनी कारों के दाम 3.28 लाख रुपए तक घटाने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि जीएसटी सुधार 22 सितंबर से प्रभावी होंगे और उसी दिन से नई कीमतें लागू हो जाएगी। 
ALSO READ: Yamaha की बाइक्स हुई इतनी सस्ती की यकीन करना मुश्किल
कौनसे मॉडल के कितने गिरे दाम
कोडिएक की कीमत में 3,28,267 रुपए तक, कायलेक में 1,19,295 रुपए तक, कुशाक में 65,828 रुपए तक और स्लेविया की कीमत में 63,207 रुपए तक की कटौती की गई है।
ALSO READ: iPhone 16 vs iPhone 17 : iPhone 17 खरीदें या पुराना iPhone 16 ही आपके लिए बेस्ट, तो दूर करें अपना कन्फ्यूजन
इसके साथ ही कंपनी ने 21 सितंबर तक ग्राहकों को विशेष छूट देने की घोषणा की है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने नए जीएसटी ढांचे की सराहना करते हुए कहा कि इससे उद्योग और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा। Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी