Tata Tigor EV का सस्ता अपडेटेड वर्जन हुआ लॉन्च, दमदार हुआ माइलेज, नए फीचर्स भी जुड़े

बुधवार, 23 नवंबर 2022 (17:15 IST)
Tata Tigor EV ने लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में धमाका मचा दिया था। अब इसका नया वर्जन लॉन्च हुआ है। कीमत की बात करें तो इसे 12.49 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, 13.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए जानते हैं नई  Tata Tigor EV में क्या फीचर्स आए हैं। 
 
कंपनी ने दावा किया है कि नई  Tata Tigor EV की ड्राइविंग रेंज को बढ़ाया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) तक का ड्राइविंग रेंज देती है। लैदर सीट अपहोल्सटरी, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। 
अपडेटेड इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान में मल्टी-मोड रेजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (जेडकनेक्ट), स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी आईटीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और टायर पंक्चर रिपेयर किट जैसे स्मार्ट फीचर्स सभी वैरिएंट में दिए गए हैं। कार में 26kWh lithium-ion unit बैटरी दी गई है।
 
कंपनी का दावा है कि इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 75hp and 170Nm प्रोड्‍यूस करती है। कंपनी का कहना है कि Tigor EV 5.7 सेकंड्‍स में 60kph की रफ्तार भरेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी