क्रिकेटर बनना चाहता हूँ

- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

फिजियोथैरेपी का कोर्स इंदौर के किस शासकीय कॉलेज से किया जा सकता है?

-ममता पाटिल, इंदौर।

-फिजियोथैरेपी का कोर्स महात्मा गाँधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर से किया जा सकता है।

मैं क्रिकेटर बनना चाहता हूँ। कृपया मुझे क्रिकेट का प्रशिक्षण देने वाले देश एवं मध्यप्रदेश के प्रमुख संस्थानों की जानकारी प्रदान करें।

-राजेश सेंगर, शिवपुरी/ वाहिद खान, खरगोन/ वरुण शर्मा, दमोह।

- क्रिकेट का प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं-दिल्ली क्रिकेट अकादमी, हरिनगर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली/ वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी, ए-2, पश्चिम विहार, नई दिल्ली/ सीसीआई क्लब, नेहरू स्टेडियम के सामने इंदौर/ स्टेट मेन्स क्रिकेट अकादमी, भोपाल/ स्टेट मेन्स क्रिकेट अकादमी, ग्वालियर/ मुंबई क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी, मुंबई।

टॉफेल परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करें।

-पंकज यादव, रतागढ़(बुरहानपुर)।

- विकसित देशों में अंडर ग्रेजुएट व अन्य जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा आदि करने के लिए टॉफेल अर्थात 'टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज' पास करना आवश्यक है। यह टेस्ट सोमवार से शुक्रवार तक कभी भी दिया जा सकता है। यह परीक्षा ऑनलाइन होती है। इस परीक्षा में परीक्षार्थी से अँगरेजी के कठिन शब्द पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में परीक्षार्थी के रिस्पॉन्स के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं। विस्तृत विवरण के लिए आप वेबसाइट www.tofel.org पर लॉग ऑन करें।

उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से कहाँ उपलब्ध है?

-अजीत नेगी, बालाघाट

- पत्राचार माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में उपलब्ध है।

ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-धर्मवीर मीणा, सबलगढ़ (मुरैना)

ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर/ लखनऊ/ कोलकाता/ अहमदाबाद, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, १५वीं लेन, प्रभात रोड, पुणे।

प्लांट प्रोटेक्टर का कोर्स कहाँ उपलब्ध है?

-हिमांशु तिवारी, कन्नौद (देवास)।

- प्लांट प्रोटेक्टर का कोर्स जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर तथा बिरला एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, राँची में उपलब्ध है।

मैं भूगोल विषय से एमए कर रहा हूँ। इस क्षेत्र में रोजगार के क्या अवसर हैं?

-संजय माथुर, धार

- भूगोल के क्षेत्र में साइंटिस्ट, मैप क्यूरेटर डेमोग्राफर, फील्ड इन्वेस्टीगेटर, ज्यॉग्राफर प्लानर, कार्टोग्राफर, सर्वेयर, नगर नियोजन, शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक आदि पदों पर रोजगार उपलब्ध हैं। इन पदों के अलावा आप एसएससी (स्नातक स्तर), रेलवे भर्ती बोर्ड, सिविल सेवा, राज्य स्तरीय विभिन्ना प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं। स्पष्ट है कि भूगोल के साथ एमए करने के उपरांत रोजगार के बहुत आकर्षक अवसर विद्यमान हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें