5. साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security)-
इंटरनेट के बढ़ते दौर के साथ साइबर क्राइम (cyber crime) भी तेज़ी से बढ़ रहा है और साइबर सिक्योरिटी (cyber security) जैसे कोर्स भी पूरी दुनिया की डिमांड (demand) में हैं। साइबर सिक्योरिटी में आपको JAVA, Python, git, AWS, नेटवर्क सिक्योरिटी, एप्लीकेशन सिक्योरिटी जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं।