मुझे डेयरी टेक्नालॉजी कोर्स के बारे में जानकारी चाहिए?
-निखिल नवलानी
डेयरी टेक्नालॉजी कोर्स के बाद करियर में अच्छे अवसर हैं। 12वीं में पीसीएम या बायो विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने पर बीटेक इन डीटी ब्रांच में इन इंस्टीट्यूट में प्रवेश लिया जा सकता है-
नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल हरियाणा
सेंट्रल फूड टेक्नालॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट मुंबई
कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस उदयपुर
अच्छे कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस में बीई करना बेहतर होगा या एमसीए?
-सुनील हिरोले
सीएस ब्रांच में बीई करने के कॉलेज और एमसीए करने के कॉलेज का तुलनात्मक मुल्यांकन अनुभवी विशेषज्ञ से करें। सीएस में बीई करना ज्यादा उपयुक्त होगा।
मैंने 12वीं कक्षा 84 प्रतिशत से पास की है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में स्कोप के बारे में बताएँ?
-राहुल शर्मा
तुलनात्मक रूप से इंदौर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बॉयोमेडिकल ब्रांच में प्लेसमेंट बहुत कम हैं।
कृपया एयरोनॉटीकल इंजीनियरिंग के सरकारी कॉलेजों के नाम बताएँ?
-दीप्ती जैन
आईआईटी-जेईई परीक्षा में सफल होकर ही आईआईटी एयरोनॉटिकल में प्रवेश लिया जा सकता हैं। सरकारी कॉलेजों में संभव नही।
मैंने मार्डन डेंटल कॉलेज इंदौर से हाईजिनिस्ट में डिप्लोमा किया है। फॉरेन में जॉब के क्या अवसर हैं। देश में सरकारी उपक्रमों में जॉब की क्या संभावनाएँ हैं?
-मुबारिक अगवान
डेंटल डिप्लोमा के आधार पर विदेश में जॉब की संभावना कम ही है। सरकारी उपक्रमों में जॉब पाने हेतु रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापनों पर ध्यान दें।